फुल मस्ती के मूड में हार्दिक पंड्या की पत्नी नताशा और बेटे अगस्त्या,
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर हैं. यहां वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है.
वहीं, दूसरी और पंड्या की पत्नी नताशा और उनके बेटे अगस्त्या मस्ती के मूड में नजर आए हैं
इसमें वो और उनके बेटे अगस्त्या अलग ही लुक में हैं. नताशा कार ड्राइव कर रही हैं और गोद में बैठे अगस्त्या के साथ इंग्लिश गाने पर झूमती दिख रही हैं.
नताशा बेटे अगस्त्या को शॉपिंग के लिए भी ले जाती हैं. इसका भी उन्होंने वीडियो शेयर किया है.
वीडियो में अगस्त्या दुकान से बाहर आकर भी मस्ती के मूड में दिखता है. वह पैपराजी से कुछ बातें करता भी दिखाई देता है.
cricmazza.com
visit US for more cricket update
visit US for more cricket update